उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगंज गांव से भैंस चुराकर भाग रहे दो चोरों को बुधामा ओपी प्रभारी के. डी. यादव ने खाड़ा गांव के समीप धर दबोचा। चोर रामगंज गांव से भैंस की चोरी कर बेलदौर थाना क्षेत्र के भोर्रहा गांव ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड संख्या 8 निवासी अनिल यादव का भैंस शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे चोरी करके जा रहे थे। इसी दौरान बुधमा ओपी प्रभारी केडी यादव रात्रि गश्ती के दौरान खाड़ा गांव के पास जब दोनों चोर को भैंस ले जाते देखा और पूछताछ के दौरान शक पनपता चला गया। शक के दायरे में कड़ाई से पूछताछ में दोनों युवक ने कुबूल किया कि वे इन भैंसों को रामगंज गांव से चुराकर भोर्रहा गांव ले जा रहे हैं। दोनों चोर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के खोखसी गाँव निवासी मोहम्मद मोकिम का पुत्र मो. ताजीम आलम एवं मोहम्मद ऐनुल का पुत्र मो. अजहर बताया गया है। इधर बुधामा ओपी प्रभारी के. डी. यादव ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर रामगंज निवासी भैंस मालिक को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर अपनी चोरी हुई भैंस की शिनाख्त की। पुलिस दोनों चोर को पकड़ कर उदाकिशुनगंज थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज जायेगा।