सुपौल : छातापुर मैं सेल्फी विद केंपस अभियान की शुरुआत

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई छातापुर के द्वारा सुरपत सिंह +2उच्च विद्यालय छातापुर मैं सेल्फी विद केंपस अभियान की शुरुआत की गई । मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पन्ना कुमार राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद भारत का एक ऐसा छात्र संगठन है जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता व महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान समृद्धि शील एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुनर निर्मित कर उसे गरिमा पूर्ण स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

मौके पर आए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव आशीष कुमार सिंटू ने कहा कि अभाविप के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत पूरे देश में सेल्फी विद केंपस कार्यक्रम चला रहा है, इसके तहत प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर छात्रों से मिलकर उनकी समस्या के बारे में जानना व शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में विशेष ध्यान देना है । उन्होंने कहा कि रचनात्मक और सृजनशीलता का बोध कराने वाला परिसर निर्माण हेतु एबीवीपी ने 10 प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय तकनीकी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को संगठित करने के उद्देश्य महाविद्यालय में इकाई का गठन कर सेल्फी विद कंपनी का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर अपने अपने परिसर को एक आदर्श परिसर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का योगदान दें ।

इस अवसर पर सूरपत सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिका, शशांक कुमार, गोलू कुमार, कृष्णा सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार, सिंटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।


Spread the news