सुपौल : बस की चपेट में आने से ऑटो चालाक की दर्दनाक मौत

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र में भीमपुर पंचायत स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया के समीप एसएच 91 पर शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने बस का पीछा करते हुए बलुआ के पुराना रेफरल हॉस्पिटल के पास खदेड़ कर पकड़ लिया। लेकिन तब तक चालक भागने में सफल रहा । बस और खालसी को लोगों नेे पकड़कर बलुआ पुलिस के हवाले कर दिया ।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 एवं एसएच 91 छातापुर-बीरपुर के मुख्य मार्ग को जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं सूचना मिलने पर भीमपुर, छातापुर, बलुआ और ललितग्राम ओपी थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे । सूचना पर पहुंचे छातापुर सीओ ने एनएच 57 को जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया ।

परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश सिंह भीमपुर पंचायत के वार्ड नौ का रहने वाला है जो ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, अन्य दिनों के तरह शनिवार को भी वे ऑटो लेकर भीमपुर थाना चौक पर था, लगभग 12 बजे सिमराही तरफ से भीमनगर के लिए बीआर 11 पीए 2365 का बस आई और दिनेश के ऑटो पर बैठे सवारी को बस खालसी ने अपने बस पर बैठा लिया, उन बातो को लेकर दिनेश ने बस पर चढ़कर खालसी से सवारी उतारने की बात कहने लगा, इसी बातों को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा, उसी बीच बस खालसी ने दिनेश को बस से बाहर धकेल दिया, बस से नीचे गिरने पर दिनेश बस के पहिये के नीचे चला गया जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गया ।

इधर पुलिस गिरफ्त में मौजूद बस खालसी ने बताया कि सवारी चढ़ाने को लेकर उन दोनों में कहा सुनी हुई थी, हम ने सवारी को बस से उतरकर ऑटो पर जाने बोला, लेकिन सवारी बस से नहीं उतरे और बोला कि मुझे बस से ही जाना । तब ऑटो चालक दिनेश बस से नीचे कूद गया ।

घटना के बाद मृतक के पत्नी मुन्नी देवी और चार छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर चार घंटे से एसएच 91 जाम रहने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी, सूचना पर पहुंचे प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह, भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथन प्रसाद रवि, ठूठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ क्रांति झा, भीमपुर सरपंच रघुनंदन पासवान सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों के समझाने बुझाने और पदाधिकारियों द्वारा सरकारी स्तर से उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम समाप्त करवाया गया । 

इस संदर्भ में छातापुर सीओ श्री सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।


Spread the news