छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय स्तिथ ललित नारायण मिश्र सभागार में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोग संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं जीविका संगठन सहित आमजनों को जल जीवन और हरियाली का संदेश लाइव टेलीकास्ट के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया ।
प्रसारण के दौरान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है, जल बचाए, जीवन बचाए, जल जीवन और हरियाणा चारों ओर रहे ख़ुशीहाली । पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगी कष्ट । पेड़ लगाओ धरती बचाओ संदेश के साथ उन्होंने पर्यावरण पर फोकस किया । लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधा लाए।
इस मौके पर आरडीओ अजित कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, जीविका बीपीएम रामबाबू कुमार, मदन कुमार, सुरेन्द्र सरदार आदि मौजूद थे । वहीं जीविका बीपीएम श्री कुमार ने बताया कि छातापुर मिथला प्रगति, घिवहा गरिमा, भीमपुर उन्नति, महमदगंज सप्तकोसी, बलुआ शंकर जीविका संकुल संघ के अलावे विभिन्न पंचायत में यह कार्यक्रम टीवी के माध्यम से लोगो दिखाया गया ।