सुपौल : ईद-उल-अजहा के मद्देनजर छातापुर एवं भीमपुर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : आगामी बकरीद पर्व को लेकर छातापुर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया । बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध समाजसेवी लोगों के अलावे कई विभागीय अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए ।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर्व में सभी जाति समुदाय के लोग आपस मे मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल के बीच मनावे । पर्व कोई भी हो अमन चैन और शांति पूर्ण माहौल में मनाने से आपसी भाईचारा कायम रहती है । वहीं एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पर्व जाती और मजहब से ऊपर उठकर मनना चाहिए, मुस्लिम समुदाय के लिए बकरीद पर्व माह पर्व के रूप में मनाया जाता है, यह वह पर्व है जो जिसमें बकरा की कुर्बानी देने की परंपरा सदियों से चला आ रहा है । वहीं उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि किसी भी पर्व में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी गुप्त जानकारी पुलिस प्रसासन को दें

वहीं बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की जानकारी मिलते ही वैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी करवाई करें । साथ ही उन्होंने मोबलिनचिंग जैसी घटना में लोगों कानून अपने हाथ मे नहीं लेना चाहिए, अगर कहीं इस तरह की घटना सामने आती है तो अविलंब घटना की सूचना पुलिस प्रसाशन को दें, ताकि उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जा सके, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि अगर किसी भी गांव में मॉब लिंचिंग जैसी घटना घटती है तो उसके लिए पूरे गांव वासी जवाबदेह होंगे ।

इस मौके पर अंचल अधिकारी सुमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राघव शरण, गौरीशंकर भगत, केशव कुमार गुड्डू, उपेन्द्र सिंह, मजहरुल हक खान, हसन अंसारी, गुड्डू खान, मकसूद मसन, फेकनारायन मंडल, शालीग्राम पांडेय, रघुनंदन पासवान, शौकत अली आदि मौजूद थे ।

वहीं भीमपुर थाना परिसर में भी शांति समिति का बैठक थानाध्यक्ष विश्वनाथन प्रसाद रवि के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।


Spread the news