मधेपुरा : स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के 15वें दिन पुरैनी में चला स्वच्छता सह जागरूकता अभियान

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 के तहत संकल्पित उदयनाचार्य विद्याकर कवि डिग्री महाविद्यालय करामा के द्वारा पुरैनी प्रखंड के गोढियारी टोला एवं मंगल बाजार छोटी हाट में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ माधवेन्द्र झा के द्वारा किया गया। मौके पे डॉ झा ने इंटर्न्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है और अगर हम और हमारा समाज स्वच्छता में रहने की आदत डाल लें तो सफलता से उन्हें कोई रोक नही सकता। मंदिर प्रांगण में स्वच्छता के बाद इंटर्न्स के द्वारा पूरे पुरैनी में रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया।

वही स्थानीय अल्बर्ट आइंस्टीन स्कूल के निदेशक ने यू भी के कॉलेज के इंटर्न्स के उत्साहवर्धन के लिए अपने सभी छात्रों को स्वच्छता अभियान में शामिल किया। सभी इंटर्न्स के द्वारा मंगल बाजार छोटी हाट पे सफाई उपरांत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो मे जागरूकता का संदेश दिया।

मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम नाथ आचार्य, चंद्र शेखर मिश्रा, क्रीड़ा पदाधिकारी नेहरू प्रसाद चौधरी, मुख्य कार्यकारी निदेशक ई सिप्पू कुमार, ब्रांड अम्बेसडर शालिनी, सूर्यवंशी, आनंद, आफताब, नवदीप, बिट्टू, सानू कुमारी, रानी कुमारी, शालिनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुहानी, नेहा, लाली, शांता, नीतू, शिवम, शुभम, सेजल, पूजा, कोमल, नूतन, शिवम, हरिओम, सुधांशु, अजय, आजाद, रूपेश के साथ सैकड़ो इंटर्न्स मौजूद दिखे।


Spread the news
Sark International School