बीडीओ ने कहा :मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी वार्ड सदस्य बुजुर्गों की मदद करें ♦ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक अपने आवास का निर्माण समय सीमा के अंदर करें, वरना सहायता राशि जाएगी वापस ♦ लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण कर जल्द सहायता राशि प्राप्त करें लाभुक ♦ मुख्यमंत्री सात निश्चय नली गली योजना अन्तर्गत गली-नली निर्माण कार्य में जल्द गति प्रदान करें– वरना हो सकती है विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत सरकार भवन सभागार में बीडीओ मुर्शीद अंसारी की अध्यक्षता में खाडा़, बुधामा, नयानगर एवं शाहजादपुर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सभी वार्ड के सदस्य एवं वार्ड सचिव की सामान्य बैठक बुलाई गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय नली – गली योजना, लोहिया स्वच्छ भारत अभियान, वृद्धजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ मुर्शीद अंसारी, कई वार्ड सदस्य को योजना क्रियान्वयन में गड़बड़ी मिलने पर फटकार लगाते भी देखे गये। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं लोहिया स्वच्छ भारत अभियान द्वारा पंचायतों में बन रहे शौचालय निर्माण में खाडा़ पंचायत को अव्वल एवं बुधामा पंचायत को फिसड्डी बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य पहले प्रत्येक वार्ड में एक सप्ताह के अन्दर कम से कम बीस-बीस शौचालय का निर्माण अवश्य कराएं। उसके बाद पन्द्रह अगस्त से पहले हरहाल में शौचालय निर्माण कार्य को तिव्र गति प्रदान कर अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने कहा कि एक साल के भीतर लाभुक अपने आवास का निर्माण अवश्य करा लें नहीं तो सहायता राशि वापस हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए मुखिया समेत सभी वार्ड सदस्य को कहा कि वार्ड में इस योजना के जितने भी पात्र लाभुक हैं उनके सभी आवश्यक कागजात के साथ आरटीपीएस काउंटर पर लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के माध्यम से समय सीमा लाभ दिलाएं।
मुखिया समेत बुधामा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य को दी गई हिदायत :- प्रखण्ड क्षेत्र के बुधामा सबसे छोटे पंचायत होने के बावजूद यहां मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नली योजना की सबसे अधिक कुल पैंतालीस योजनाएं स्वीकृत है। तीन साल बीत जाने के बाद ज्यादा से ज्यादा नली गली निर्माण कार्य पुर्ण नहीं होने के साथ लोहिया स्वच्छ भारत अभियान में भी सबसे नीचले पायदान पर खड़ा है। वहीं खाडा़ एवं नयानगर पंचायत के सभी कार्य को बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने सराहा। उन्होंने सभी वार्ड सदस्य को निर्देशित करते हुए कहा कि दस दिनों के भीतर सभी अधुरे मुख्यमंत्री सात निश्चय नली गली योजनाओं को जल्द से जल्द पुर्ण कराएं नहीं तो विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थे शामिल। बैठक के दौरान बीडीओ मुर्शीद अंसारी मुखिया अब्दुल अहद, रितेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि निरंजन यादव वार्ड सदस्य गुंजन देवी, दुर्गैश मंडल, खेली ऋषिदेव, वार्ड सचिव बबलू साह, नवल किशोर पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।