किशनगंज/बिहार : किशनगंज एस पी कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों के लिए “बहादुरगंज में नो इन्ट्री का लगाया बेन” और मद्धनिषेध अधिनियम कानून पर अमल करते हुए महज दो माह में पकड़े 663 ली.विदेशी शराब एवं इसे ढोने बाले तीन स्कार्पियो और दो अन्य लक्जरी वाहनों को जब्तकर, शराब तस्करों को जेल भेज दिया है ।
हकीकतें अगर बयां की जाय तो बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बड़ी सूझबूझ से बहादुरगंज का अध्ययन किया एवं बहादुरगंज थाने के पुलिसिंग और पुलिस पब्लिक मित्रता के इबारतों को फिर से लिखना शुरु किया । मुखवीरों को सक्रिय कर अपराध पर लगाम लगाने का सफल प्रयास किया ।
अतिश्योक्ति ना हो तो ये जिले के पुलिस नेतृत्वकर्ता की सोच का अक्षरशः पालन करते हुए सरकारी नीतियों को मूर्त रुप देने की ठान ली । फलतः इनके प्रयासों ने मद्धनिषेध की दिशा में एक सफलतम प्रयास किया । फलाफल सामने था कि थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर अवैध शराब के धंधेबाज शुभम पिता गोविंद को धर दबोचा ।57 ली.विदेशी शराब और टाटा जेस्ट बी आर 37 -3076 के साथ दिव्यांग शुभम को नाटकीय ढंग से धर दवोचा । फिर थाना से महज सौ कदम की दूरी पर शराब बेचने बाले सफेदपोश दिव्यांग की दिव्यांगता सबों के सामने खुलकर सामने आ गयी ।
बताना लाजमी होगा कि दिव्यांगता की आड़ में शराब का अवैध धंधेबाज निरंकुश बना हुआ था । फिर मुखबरी ने अपना कमाल जीरो किलोमीटर एल आर पी पर थानाध्यक्ष सुमन के नेतृत्व का लोहा मानकर ताबड़तोड़ शराब की जब्ती कराई । जिसमें एल आर पी चौक से बेखौफ शराब और इन्ट्री के धंधेबाजों की चूलें हिलाकर रख दी । फलतःमधुबनी, दरभंगा, अररिया और अन्य जगहों पर शराब सप्लाई करने वाले सौदागरों का बहादुरगंज की सीमाओं को छूते हीं एक-एक कर पकड़े जाने लगे । यह सिलसिला आज और भी मजबूत हो गया, जब बी आर 50 /6977 नं. की स्कार्पियो पर लदी 281 लीटर विदेशी शराब, वियर की खेप पकड़ में आई ।
प्रिंस चौधरी ग्राम बभनी, थाना गम्हरिया जिला मधेपूरा को थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने सुबह 7.30 बजे बड़े हींं नाटकीय अंदाज में धर दबोचा। जहां प्रिंस ने मुन्ना, इस्लामपूर (बंगाल), बरुण यादव, गौरवगढ़, सुपौल, पिंटू चौधरी, थुम्हा जिला सुपौल के गैंग में शामिल होने की बातों का खुलासा किया । प्रिंस चौधरी पिता कार्तिक चौधरी पूर्व से हीं इस धंधे में शामिल होने की भी बातें बतलाई है । जिसे बहादुरगंज थानाकांड सं.183 /19 में जेल भेजकर बहादुरगंज पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है ।
हलांकि शराब पियक्कड़ों एवं छोटे मोटे दर्जनों धंधेबाज जेल जा चुके हैं । जबकि कई जनजाति समुदायों की बस्तियों में चुल्लू शराब की हजारों लीटर शराब बहादुरगंज पुलिस ने जमींदोज कर शराब के खिलाफ अपने इस अभियान की खबर इसके शौकिनों तक बखूबी पहुंचाकर बहादुरगंज में “नो इन्ट्री “का पैगाम दे दिया है।