दरभंगा : ज़मीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : एक पुरानी कहावत है कि झगड़े की सिर्फ तीन वजह होता है जिसमे एक ज़मीन भी है। आजकल ज़मीनी विवाद इतना बढ़ गया है कि लोग आवेश में आकर महज दो गज ज़मीन के लिए अपनो तक कि जान ले लेते है।

ऐसा मालूम होता है की लोगो का अहसास और संवेदना दोनो मर गया है। ताजा मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ गांव का है। गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के परिवार के सभी 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें लक्ष्मी साहू, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ गांव में दो भाइयों के बीच पिछले दो-तीन सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। गुरुवार की देर शाम छज्जा निकालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई गंगा साहू ने बड़े भाई लक्ष्मी साहू और परिवार के दूसरे लोगों पर गोली चला दी। विदित हो कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा था उस जमीन पर लक्ष्मी साहू पहले ही पक्का का घर बना लिया था। इन दिनों गंगा साहू के घर का निर्माण कार्य चल रहा था।

जानकारी के अनुसार गंगा साहू ने अपने घर का छज्जा लक्ष्मी साहू की जमीन पर निकाल दिया। लक्ष्मी साहू, उसकी पत्नी और बच्चों ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। दोनों पक्षों ने आवेदन देकर पुलिस से विवाद सुलझाने की गुहार लगाई थी लेकिन उससे पहले ही गंगा साहू ने इस घटना को अंजाम दे दिया। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


Spread the news
Sark International School