दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जाने माने वरीय पत्रकार आफताब हुसैन जिलानी की 70 वर्षिया माँ फहीमा खातून की आज अचानक मौत हृदयाघात से हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार हाजी अशरफ हुसैन जिलानी की पत्नी फहीमा खातून की आज सुबह अचानक तबियत खराब हुई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गई है। उनको दो बच्चे है, एक लड़का और एक लड़की। पत्रकार श्री जिलानी ने बताया कि जनाजे की नमाज शुक्रवार को जुमा के नमाज के बाद दिन के 2 बजे दुमदुमा, ईमामबाड़ी स्थित मासूमनगर के कब्रिस्तान में अदा किया जाएगा।