दरभंगा : कल की हुई मारपीट की घटना में कार्रवाई शुरू, तीन अलग-अलग प्राथमिकी हुई दर्ज

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कल नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मुहल्ले में दोपहर हुई घटना में तीन अलग अलग तरह से प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि इस घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है।

घटना को लेकर नसीम अंसारी के घायल पुत्र मो. तनवीर के आवेदन पर पूर्व पार्षद मो.जुबैर उर्फ भोला सहित उनके चार पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं पूर्व पार्षद भोला की पत्नी फरीदा खातून के आवेदन पर 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा हंगामा, तोड़फोड़ और सड़क पर बवाल के मामले में सदर अंचालधिकारी के आवेदन पर सेनापत मुहल्ला के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

इधर हंगामा करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यदि समय रहते मौके पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचती तो पूर्व पार्षद की जान भी जा सकती थी। इसी बीच पुलिस ने पूर्व पार्षद के घर जाकर दो पुत्रों को लेकर थाना ले आई है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस बात की भी जाँच की जा रही है कि अफवाह उड़ाने के पीछे किसका हाथ था और क्या मकसद था इस अफवाह के पीछे। बहरहाल ये भी माना जा रहा है कि इस घटना की सही ढंग से जाँच की जाए तो और कई खुलासे हो सकते है।


Spread the news
Sark International School