दरभंगा : अलशिफ़ा केअर सेन्टर की एक सराहनीय पहल, मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प लगाकर मरीज़ों को दी मुफ्त सेवाएं

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)  

दरभंगा/बिहार : रविवार को अलशिफ़ा केअर सेन्टरपर अलशिफ़ा हॉस्पिटल और पारा मेडिकल कॉलेज ट्रस्ट के द्वारा फ्री मेडिकल और डेंटल शिविर का आयोजन ट्रस्ट के डाइरेक्टर डॉ अब्दुर राफे के नेतृत्व में किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ श्रीमति ऋतु प्रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ प्रशांत झा (जनरल फिजिशियन), डॉ कुमार आकाश (सर्जरी), डॉ कुमार उत्सव (जनरल फिजिशियन) और डॉ शब्बीर (दाँत रोग विशेषज्ञ) ने भाग लिया। कैम्प में लगभग 300 मरीज़ों को मुफ्त चिकित्सा सेवा और दवा वितरण किया गया। यह अयोजन ख़िरमा पथरा के असराहा रोड पर किया गया है।


Spread the news
Sark International School