मधेपुरा/बिहार : हमने बीएनएमयू के समग्र विकास का सपना देखा है, इसे राष्ट्रीय ख्याति दिलाना ही हमारा सपना है। हम सभी को मिलकर इन सपनों को पूरा करना है।
यह बात कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। वे सोमवार को विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। समारोह का आयोजन कुलपति के स्वर्णिम कार्याकाल के दो वर्ष पर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कुलपति ने कहा कि हमें विश्वविद्यालय को आगे ले जाना है। इसे राष्ट्रीय ख्याति दिलानी है। ऐसा दिन आएगा कि हम सभी गर्व से कहेंगे कि हम बीएनएमयू के हैं और बीएनएमयू हमारा है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अंगों को एक साथ मिलकर काम करना है। विश्वविद्यालय के विकास में शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक सबों का सहयोग अपेक्षित है। सभी अपनी-अपनी भूमिका सही से निभाएं, अपने-अपने कर्तव्यों का सम्यक् निर्वहन करें। कुलपति ने कहा कि हमने किसी को भी कोई सजा नहीं दी, सुधार की कोशिश की. दो वर्षों में रूपांतरण का प्रयास किया। सीमित संसाधनों में भी किया जा सकता है बेहतर प्रदर्शन : वही मौके पर उपस्थित प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने बताया कि कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने 29 मई 2017 को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। ये एक आदर्श शिक्षक हैं। इनकी सहजता, सरलता एवं समर्पण काबिले-तारीफ है। अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने यह दिखाया कि यदि हौसला बुलंद हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी कुलपति की उपलब्धियांं गिनाई। सबों ने कहा कि कुलपति ने विश्वविद्यालय को अपनी सर्वोत्तम सेवा दी और मुख्यालय में उपस्थित रहकर काम करने का रिकार्ड बनाया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने कर्मचारियों की एकता पर बल दिया। सबों ने संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेवा के स्थायीकरण के निर्णय की सराहना की।
इस अवसर पर डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव, प्रभारी कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद यादव, सिंडीकेट सदस्य द्वय डा परमानंद यादव एवं डा जवाहर पासवान, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, एफओ नरेन्द्र कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, मधेपुरा काॅलेज के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार यादव, यूभीके काॅलेज के प्रधानाचार्य डा माधवेन्द्र झा, बीएओ डा एमएस पाठक, विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री, सिनेटर रंजन यादव, डा जगदेव यादव, डा रीता सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर राय और संचालन पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार ने की। कार्यक्रम के आयोजन में कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, कुलसचिव के निजी सहायक राजीव कुमार, प्रति कुलपति के निजी सहायक राजेश कुमार, संरक्षक देवेन्द्र प्रसाद यादव, हरेन्द्र कुमार जवाहर लाल, डा विवेकानंद चंद्रकिशोर गुप्ता, सीएस पांडेय, कुमार राजन, बबिता कुमारी, डाॅली कुमारी, किसुनदेव कामत, विश्वनाथ साह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।