मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बुधवार को राघोपुर दक्षिणी पंचायत के भीड़ा टोल रजवाड़ा में दोपहर लगभग एक 01 बजे के करीब भीषण आग लगी जिसमे उमेश पासवान के घर को अपने चपेट में ले लिया उसके बाद आग की लपटे धीरे धीरे राज कुमार पासवान, चंद्रेश्वर पासवान एव नारायण पासवान के घर को अपने चपेट में ले लिया आग की लपटे इतना तेज था कि पुरा मोहल्ला धुंआ धुंआ हो गया।उ मेश पासवान व राज कुमार पासवान के घर में दो गाय का बच्चा बुरी तरह झुलस गई और घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित सभी सामान जलकर राख हो गया।
इस घटना की जानकारी ग्रामीणो ने अंचलाधिकारी द्वारा अग्नश्मक गाड़ी को दी गई सूचना पर पहुँचकर आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।
मौके पर अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल,प्रभारी सीआई पशुपतिनाथ झा,अंचल नाजिर अशोक पासवान, मुखिया अशोक कुमार साहु, श्याम पासवान, पुर्व समिति सदस्य अमीर हमजा सहित कई लोग पुरे मुस्तैद से आग पर काबू पाने सहित पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तत्काल सभी पाँच पीड़ित परिवारों को सरकार के द्वारा 9800 सौ रूपया प्रति परिवार को सहायता राशि का चेक और प्लास्टिक तत्काल दिया गया ।