मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बुधवार को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ब्रह्मपुर पंचायत के सकरी रेलवे जंक्शन के पूर्वी गुमटी से आगे नया निर्माण धीन रैक प्वाइंट के उत्तर खेत के गड्ढे़ से एक अज्ञात युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूत्रो की जानकारी के अनुसार शव को देखने से तो यही लग रहा है कि किसी राहगीर को लूटपाट के बाद उसकी निर्मम हत्या कर लाश को लोगों की नजर से दूर फेंकने का लग रहा है। युवक का उम्र (30-35) साल बताई जा रही है जो पाँच फीट लम्बा,रंग गोरा,बदन पर पिंक कलर का टीस्लट, ब्लू कलर का जीन्स पहना हुआ है उसकी पहचान नही हो सका है उसके बगल मेें संतरा कलर गमछा रखा हुआ है गले में रेशम की रस्सी बंधी हुई है तथा हाथ एवं आँख पर खून का धब्बा जमा हुआ है।
सुबह जब लोग घर से बाहर शौच के लिए निकले खेत की ओर गए तो गड्ढे में एक अज्ञात युवक की शव देख हैरान रह गये।लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मनीगाछी थाना को दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या से पता चलता है कि मारकर शव को यहाँ आकर फेकने का लग रहा है। वैसे सभी बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है।