गोपालगंज : कौशल विकास केंद्र के संचालक अरविंद सिंह का लड़कियों के साथ अश्लील तसवीर हो रही वायरल, संचालक फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/गोपालगंज/बिहार : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में चले रहे आइएसीटी कंप्यूटर संस्थान के संचालक अरविंद सिंह का लड़कियों के साथ अश्लील तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तसवीर कौशल विकास केंद्र में शिक्षिका के तौर पर काम करनेवाली लड़कियों की बतायी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ इस तसवीर के वायरल होने पर आसपास के गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

रविवार को कौशल विकास केंद्र पर सैकड़ों लोग संचालक की तलाश में पहुंचे, जहां संस्थान बंद मिला। वहीं कुचायकोट थाने की पुलिस ने इस वायरल तसवीर की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उस संचालक की भी तलाश है, जिसने शिक्षिका के साथ अश्लील तसवीर खिंचवायी है।

 दरअसल सासामुसा बाजार में आइएसीटी नामक कंप्यूटर संस्थान चलता है। इसमें कौशल विकास योजना के तहत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के लिए महिला शिक्षकों को रखा गया है। इसमें वायरल हो रही तसवीर एक बर्थ-डे पार्टी की बतायी जा रही है। तसवीर में दिखाया जा रहा है कि कौशल विकास केंद्र के अंदर कार्यालय में केक रखा गया है। अश्लील तसवीर में दिख रही शिक्षिका संचालक को केक खिला रही है, तो दूसरी के साथ काफी आपत्तिजनक तसवीर वायरल हुई है। इस तरह से एक-एक कर कई शिक्षिकाओं के साथ संचालक की अश्लील तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तसवीर पर तरह-तरह के कॉमेंट भी लोगों के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में किसी की तरह की लिखित शिकायत थाने में नहीं की गयी है। वहीं, कुचायकोट थाने की पुलिस सूचना मिलने पर रविवार को जांच के लिए केंद्र पर पहुंची, जहां संचालक फरार मिला और कंप्यूटर संस्थान बंद पाया गया।

 कुचायकोट के थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लिखित शिकायत मिलने पर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में कानूनी रूप से कार्रवाई की जायेगी। कानून को किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी।


Spread the news
Sark International School