माँ का स्थान अतुल्य, किसी से भी नौ माह ज्यादे सिर्फ माँ ही जानती है कि माँ का सम्मान किसी पूजा से कम नही–चन्द्रिका यादव
मधेपुरा/बिहार : आज माया विद्या निकेतन के नया नगर मदनपुर स्थित परिसर में मदर्स डे सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन पूरे सप्ताह भर किया गया।सप्ताह भर चले कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक विधाओं में अपनी अलग अलग मनमोहक प्रस्तुतियां दी। आर्ट में जहां छात्र छात्राओं एक से बढ़कर एक माँ से जुड़ी तस्वीरे बनाई वहीं संगीत में माँ से जुड़ी गानों की प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीता। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में बच्चों ने मां से जुड़ी अलग अलग यादों को साझा कर माँ के महत्व को रेखांकित करने में कोई कमी नही रखी।
इस दौरान विभिन्न विधाओं में सफल छात्र छात्राओं को मेडल द्वारा विद्यालय की संचालिका सह निजी स्कूल संघ की जिला सचिव चन्द्रिका यादव ने सम्मानित किया। जिसमें आर्ट में शिवानी टुड्डू, सोनम आजाद, खुशबू संगीत में सत्यम, कुसुमलता, भाषण में रिया सांडिल्य, मुस्कान, सोनम आजाद क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अपने सम्बोधन में विद्यालय की संचालिका चन्द्रिका यादव ने कहा कि माँ की उपमा किसी से नही दी जा सकती। माँ का स्थान देवताओं के स्थान से भी ऊपर है। माँ की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी सृष्टि में सिर्फ माँ ही अपने बच्चे को दुनिया से नौ माह ज्यादे जानने का गौरव रखती है। उन्होंने कहा बच्चो को हमेशा माँ का सम्मान और आदर करना चाहिये । अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी बच्चों से माँ के प्रति सदैव समर्पित रहने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि माँ खुद में संसार है जो हमेशा अपने बच्चों के लिए बेहतर करने का प्रयास करती है। माँ के कर्ज को कोई चाहकर भी अदा नही कर सकता । माँ का सम्मान अपने जीवन को ऊंचाई देने जैसा है।
इस मौके पर उप प्राचार्य मदन कुमार, सी एस झा, मोहम्मद रिजवान, आलोक कुमार, वर्षा दधीचि, हिमांशु कुमार, परवीन कुमार, अंशु, दिलीप कुमार ,प्रसन्ना सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।