पहली बारिश में हीं पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी बह कर हो गया था गायब ♦ ग्रामीणों को बड़ी दुर्घटना होने की आशंका ♦ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि लापरवाह
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 7-8 में तत्कालीन विधायक डॉक्टर रेणु कुशवाहा के द्वारा अनुशंसित 3 कड़ोर 40 लाख 93 हजार 7 सौ 25 रुपये के लागत से 6.30 कि मी लंबी उदाकिशुनगंज पंचायत भवन से मजहर पट्टी मधुवन टिंनटेंगा होते हुए महुआ गाछ के पास उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के मुख्य मार्ग एसएच 91 को जौड़ने वाली सड़क का हालत बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है। मधुबन और टिनटेंगा के बीच दर्जनों रैन कट बन चुके हैं। वहीं मधुवन धार के पुल के पास जयकान्त मेहता और कामेश्वर सिंह के घर के बीच पीसीसी सड़क के नीचे से बारिश में मिट्टी बह कर गायब हो गया है।
आलम यह है कि सड़क के नीचे एक भाग से लगभग 4 फीट अंदर तक मिट्टी बह गया है। सड़क पर वाहन का वजन पड़ते ही सड़क धस जाऐगी। जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है बावजूद इसके प्रशासन और विभागीय लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस सड़क से दिन रात बड़ी और छोटी गाड़ी का परिचालन होता है कुछ दिन बाद तो सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं बचेगी। प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिभागीय लापरवाही के चलते स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं ।
ग्रामीणों की माने तो उन लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और स्थानीय प्रशासन से सड़क में बने रैन कट की सूचना दी गई पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी तक कोई भी कार्य नहीं की गई है। टिनटेंगा पुल के पास बने बड़े-बड़े रैन कट में कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है। कई बार यात्री से भड़ी गाड़ी तो फॅस भी चुकी है जिससे ट्रैक्टर के सहारे खींचकर निकाला गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द ही विभाग और प्रशासन सड़क का मरम्मत नहीं करती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने पर मजबुर होंगे।
ग्रामीण कार्य अभियंता सुशील कुमार प्रसाद ने बताया था कि सड़क में बने रेन कट को जल्द ही मरम्मत करवाया जाएगा पर अभी तक कौई पहल नहीं किया गया है।