मधेपुरा : जिले के 38वां स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली एवं विकास दौड़ का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के 38 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को सुबह सात बजे विकास दौड़ तथा साढे सात बजे सरकारी गैर सरकारी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। विकास दौड़ को विश्वविद्यालय गेट से बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, उप विकास आयुक्त विनोद सिंह, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विकास दौड़ में शामिल धावक भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से कॉलेज चौक, पूर्वी बाईपास रोड होते हुए बस स्टैंड होकर बीएन मंडल स्टेडियम पहुंचे. दौड़ प्रतियोगिता प्रभारी संत कुमार के देख – रेख में आयोजित किया गया। वहींं बीएन मंडल स्टेडियम में प्रभात फेरी एवं बैंड दल को उप विकास आयुक्त विनोद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। वही प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चे बीएन मंडल स्टेडियम से निकलकर बस स्टैंड, कॉलेज चौक होते हुये अपने – अपने स्कूलों की ओर रवाना हुये. प्रभात फेरी में शिव नंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, अधिक लाल मध्य विद्यालय, मदरसा इस्लामिया मस्जिद चौक, शांति आदर्श मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुरेंद्र मध्य विद्यालय तथा हॉली क्रॉस स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

वहीं बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में बालक बालिका कबड्डी, बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन उपविकास आयुक्त विनोद सिंह ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता परिणाम की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में होली क्रॉस 36 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा। जबकि सेवन स्टार क्लब मधेपुरा ने 27 अंक प्राप्त कर उपविजेता स्थान पर रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया 30 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा। जबकि अभ्यास मध्य विद्यालय मधेपुरा तीन अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में एसएनपीएम की छात्रा चंदा कुमारी प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल की छात्रा रक्षा कुमारी द्वितीय एवं जय श्री कुमारी मधेपुरा तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में सुदर्शन कुमार मधेपुरा प्रथम, विशाल कुमार माया विद्या निकेतन द्वितीय एवं सोनल कुमार ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर तृतीय स्थान पर रहा। विकास दौर में रंजीत कुमार बीएनबी कॉलेज प्रथम, सूरज कुमार सधुवा द्वितीय, जय कृष्ण कुमार बेला तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधेपुरा आर्य गौतम, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा ने संयुक्त रूप से कप मेडल देकर सम्मानित किया। जिसके बाद बीएन मंडल स्टेडियम में चार बजे से जनता एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक कंचन कुमार कुंज, सविता कुमारी, मीरा कुमारी, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, विमल कुमार भारती, रितेश रंजन, कैलाश कुमार कौशल, अनमोल कुमार, अनुज कुमार, जयश्री, सुमित कुमार, राजन कुमार, अग्रणी भूमिका निभाये।

 मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, गौरी शंकर कुमार, जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news