मधेपुरा : गड़बड़ कीजिएगा तो अंदर जाइएगा – मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी प्लस टू मध्य विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित कर कहा कि जनता की सेवा ही हमारा धर्म है आप लोगों ने 13 साल से सेवा का मौका दिया । हर दृष्टिकोण से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कानून का राज्य कायम रखना, न्याय के साथ विकास के मार्ग पर चलते रहना, राज्य के हर तबके के कल्याण के लिए काम किया गया ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। गरीब तबके के लोगों के लिए काम किया गया। उन्होंने कहा बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया। हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया। युवाओं को रोजगार की तलाश के लिए ₹1000 रुपया प्रतिमाह सहायता राशि दिया जा रहा है। हर गांव टोला तक बिजली पहुंचा दिया गया । उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग हैं जिनका सेवा से कोई मतलब नहीं सिर्फ सत्ता में आना चाहते हैं सत्ता में आने के लिए समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं । हम लोग समाज में प्रेम का, सदभावना का, भाईचारा का वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग धन कमाने के लिए करते हैं।

 उन्होंने कहा कौन किसी को फसाएग कोर्ट के परमीशन से सजा हुई है। बात करते हैं संविधान की जिसे संविधान का क ख ग का ज्ञान नहीं वहीं इस तरह की बात करते हैं। सजा मिली है तो न्यायपालिका ने सजा दी है। कौन फसाएगा, क्या कीजिएगा, गड़बड़ कीजिएगा तो अंदर जाइएगा सेवा कीजिए। आप लोगों ने मुझे 13 साल से सेवा करने का मौका दिया है काम कर रहे हैं। मजदूरी दीजियेगा की नहीं मेरे लिए मजदूरी और कुछ नहीं 23 तारीख को वोटिंग है वोट देकर एन डी ए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को जीत दिलाइये, वही मेरी मजदूरी है।
मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा हमारा गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे यह तय है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार रही, बीच बीच में जो भी सरकार बनी गिरा दिया गया। नरेंद्र मोदी की सरकार 5 साल तक काम किया है । कांग्रेस पार्टी के साथ कोई सरकार चल नही सकती। यह लोग आपस में लड़कर खत्म हो जाएंगे। नतीजा देश कमजोर होगा और दुश्मन मजबूत होगा। हमारी आजादी खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए हमारा पहला लक्ष्य है मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए।

मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए जनता से एन डी ए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।


Spread the news