मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के एन डी ए भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद पर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र मे विना अनुमति के रोड शो किये जाने पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप मे सकरा थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दी गई है ।
बताते चले कि गुरूवार को एन डी ए प्रत्याशी सह भाजपा नेता अजय निषाद सकरा विधानसभा क्षेत्र के मुरौल एव सकरा प्रखंड के दरजनो गांव मे बिना प्रशासनिक अनुमति के रोड शो किया है । जिस के कारण भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद व उनके समर्थक धिर गए है । जिनके विरोध सकरा थाने मे तैनात दंडाधिकारी विजय कुमार पांडेय ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप मे एफआईआर दर्ज करने के लिए सकरा थाने मे एक आवेदन किया है ।
इस आशय की जानकारी नोडल अधिकारी व्यंय कोषांग द्वारा दी गई है । उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता नम्बर एक एव दो के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के विरोध आचार संहिता उल्लंघन के मामले मे सकरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।