दरभंगा/बिहार : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर मतदान दल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य एम एल एकेडमी, लहेरियासराय में लगातार चलाया जा रहा है।
आज प्रथम पाली के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक, दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रूपवंत सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम द्वारा किया गया। उन्होंने सभी कमरों का बारी। बारी से निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को सुगमता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निदेश से अवगत कराया। कुछेक पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात प्राय: होने वाली समस्याओं की ओर जिला निर्वाचन पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया जिसका समाधान किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया कि प्रथम मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी एवं पी.सी.सी.पी. के साथ रिसीविंग सेंटर तक जाऐंगे और ईवीएम एवं अन्य प्रपत्रों को जमा करने में पीठासीन पदाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। ईपिक कार्ड से ही मतदाता का पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। ईपिक के अभाव में वैकल्पिक दस्तावेज से पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। 11 वैकल्पिक दस्तावेज की सूची मतदान सामग्री के साथ/डिस्पैच सेन्टर पर उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान प्रारंभ होने के बाद यदि मशीन खराब होता है तथा मशीन बदला जाता है तो नये मशीन से भी मॉक पोल कराना अनिवार्य है। जो नोटा सहित सभी प्रत्याशियों को एक-एक मत डालकर किया जाएगा। तत्पश्चात पुन: मॉक-पोल सर्टिफिकेट निर्गत करना होगा। मॉक-पोल मतदान से 60 मिनट पूर्व किया जाना है।