नालंदा : साइकिल रैली निकालकर डीएम ने की अपील, वोट देकर आत्मसात करें “हम भारत के लोग”

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और जिला आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार के नेतृत्व में एक-एक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जिला प्रशासन के अलावे सरकारी विद्यालय के छात्रों और शहर के नागरिकों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा की लोकतंत्र में मतदान का बहुत ही महत्व है इसलिए की आपके मत से ही सरकारें बनती है। लोकतंत्र की बहुत अधिक महत्व लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का दिन होता है । इसलिए सभी नागरिकों को अपनी मतों की महत्वता को समझना चाहिए और हर हाल में मतदान केंद्र पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मतदान के दिन सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करने में हिस्सा ले इसलिए की देश में एक अच्छी सरकार बने।

वहीँ पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने कहा किलोकतंत्र का पर्व नालंदा में 19 मई को है इसलिए इस पर्व के मौके पर आप लोग अपना बहुमूल्य मत देकर एक अच्छी सरकार बनाएं। उन्होंने देश के नागरिकों और लोकतंत्र में हर एक एक व्यक्ति की मत की महत्वता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा किसी भी सूरते हाल में आप अपना वोट छूटने ना पाएं और आप लोग से अपील करते हैं कि बगैर किसी डर और भय के मतदान केंद्र पर जाएं और अपना मत का प्रयोग करें ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीएसई मनोज कुमार, स्वीप आईकॉन आशुतोष कुमार मानव, अनुमंडल अधिकारी जयवर्धन प्रसाद अग्रवाल, सदर एसडीपीओ इमरान परवेज, सरकारी विद्यालय के छात्रों व शहर के नागरिकों ने भी मतदान जागरूकता साइकिल रैली में भाग लिया।


Spread the news