मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत इसमाईलपुर के मंजिया गांव स्थित शांन्ति नगर मंजिया जेवियर्स एकेडमी प्रांगण परिसर में वार्षिक परीक्षा 2018-19 के उत्तीर्ण बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। जिस समारोह की अध्यक्षता वीरचन्द्र प्रसाद आभुषण सेवानिवृत शिक्षक ने की। जिसमें मुख्य अतिथि गोरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, विशिष्ठ अतिथी गं धर्मेन्द्र अवकाश प्राप्त प्राध्यापक बिहार विश्व विद्यालय, लखिन्द्र प्रसाद प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय प्रेमराज, ललीता कुमारी प्रधानाध्यापक सोन्धों, ने उतीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया.
वहीँ सम्मानित अतिथि दिनेश कुमार सिंह, रामस्वरुप सिंह सेवानिवृत शिक्षक, गरिमामयी उपस्थिती हरेन्द्र राम प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय शेखपुर शलोना, अमरनाथ सिंह मध्य विद्यालय जलालपुर, प्रमानन्द प्रसाद सिंह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय पोझा एवं अन्य जगहों से गण्यमान्य लोगों के द्वारा बच्चों को पुरूस्कृत किया गया.
मौके पर जेवियर्स एकेडमी के प्रिंसपल मनीष कुमार ने बच्चों कोे शिक्षा के माध्यम से बड़े मुकाम पर जाने की शुभकामना देते हुए होनहार बच्चों के उज्वल भविष्य बनाने में किसी प्रकार का कोताहल नही बरतने का संकल्प को दोहराया.