मधेपुरा : लोकसभा चुनाव के आयोजन के लिए वाहनों की दरकार, प्रशासन करेगा वाहनों का अधिग्रहण

Spread the news

लोकसभा चुनाव में छोटी बड़ी वाहनों का होगा अधिग्रहण 

19 अप्रैल तक सभी वाहन मालिक अपनी वाहन चुनाव कार्य हेतु जमा करें – एसडीएम

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के सभा भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी निजी वाहन मालिक की बैठक कर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने 19 अप्रैल तक सभी वाहन मालिकों को अपनी वाहन चुनाव कार्य हेतु जमा करने का अपील किया। इससे पहले नीजी स्कूल संचालकों से भी चुनाव से चार दिन पहले छात्रों को ढोनेवाले वाहन अधिग्रहण में सहयोग की अपील कर चुके हैं। इसमें बड़े गड़िया जैसे स्कूली बस, सवारी बस, सिटी बस, ट्रक ट्रेक्टर जैसे वाहनों को चुनाव के लिए अधिग्रहण किया जाएगा। कहा कि आने वाले दिनों में जैसे जैसे चुनाव के काम बढ़ेगी वैसे वाहनों की डिमांड भी बढ़ती जाएगी।

19 अप्रैल से पहले भी वाहनों की जरूरत पड़ने पर वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। संबंधित प्रखंड के वीडियो वाहन मालिकों को अधिग्रहण पत्र देंगे। रोजाना के हिसाब से वाहन मालिकों को रूपये मिलेंगे। वहीं चालक खर्च भी अलग से दिए जाएंगे। वाहन मालिकों को बैंक खाते के माध्यम से राशि का भुगतान होगा। चुनाव से पहले 80 प्रतिशत राशि बैंक खातें भेज दिया जाएगा। जबकि 20 प्रतिशत राशि चुनाव के बाद दिए जाएंगे। इस बार वाहनों का लोग बुक आन लाईन प्रक्रिया के तहत बुक होंगे। ऐसे में किसी भी वाहन स्वामी अथवा चालक द्वारा अधिग्रहण पत्र लेने से मना करने अथवा चुनाव के लिए वाहन नहीं देने पर वाहन को जब्त किया जाएगा तथा वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। एसडीएम ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, वीडियो और सीओ को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपने प्रखंड क्षेत्र के सभी निजी वाहन मालिकों के साथ बैठक कर 19 अप्रैल तक वाहन जमा करने का अपील करने का निर्देश दिया।

डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने, मतदान कराने के लिए लगाई गई पैरामिलेट्री, पीएसी और पुलिस जवानों के आने-जाने, अधिकारियों-कर्मचारियों और ईवीएम मशीनें को लाने-पहुँचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। चुनावी कार्यों के लिए वाहनों की अधिग्रहण करने की जिम्मेदारी अनुमंडल क्षेत्र में सभी थानाध्यक्ष बीडीओ और सीओ को सौंपी गई है।

मौके पर डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जे के सिंह, सीओ विजय कुमार राय सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष बीडीओ सीओ और वाहन मालिक उपस्थित थे।


Spread the news