दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन।2019 के अवसर पर जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे ताकि आम मतदाता भयमुक्त होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सशस्त्र बलों के डिप्लायमेंट हेतु आॅर्डर प्लान तैयार किया गया है। वे कार्यालय प्रकोष्ठ में भेद्यता/क्रिटिकल मतदान केन्दों पर सशस्त्र बलों के डिप्लायमेंट हेतु समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा डिप्लायमेंट प्लान की समीक्षा किया गया। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को उक्त डिप्लायमेंट प्लान का बारीकी से पुन: अनुश्रवण करने एवं प्लान में प्राथमिकता भी निर्धारित करने हेतु निदेशित किया गया है। उन्हें भेद्य/क्रिटिकल/संवेदनशील मतदान केन्द्रों के साथ विगत चुनावों में जिन गांव/टोलों में कोई घटना हुई है। उक्त टोलों को चिन्ह्ति कर दो दिनों के अन्दर सूची भेजने हेतु कहा गया। यह संख्या 600 के करीब बताई गई है।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को टैगिंग को रेशनलाइज करने, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107, 116, सीसीए के तहत निरोधात्मक कारवाई करने हेतु निर्देश दिया।
बैठक में एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम विभूति रंजन चैधरी, उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, एडीएम सभी एसडीओ, डीसीएलआर, एसडीपीओ, डीटीओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीएसओ आदि मौजूद थे।