दरभंगा : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी जब बीडीओ को नही बख्शते तो आम लोगो को क्या हाल हो सकता है?

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आम लोगों के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार की बातें तो होती रहती है लेकिन हैरत की बात है कि प्रखंडों में पदस्थापित पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार होना बड़ा आश्चर्य की बात है। यह कारनामा लहेरियासराय थाने की है। शनिवार को निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और डीएम से कहकर निलंबित करवा देने की धमकी देने को लेकर हनुमाननगर प्रखंड के बीडीओ सुधीर कुमार ने शनिवार को सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को आवेदन सौंपकर फरियाद किया है।

बीडीओ द्वारा समर्पित आवेदन में लहेरियासराय थाना के एसआई बैद्यनाथ प्रसाद को आरोपी बनाते हुए आवेदन में उल्लेख किया है कि वाहन चेकिंग के क्रम में प्रतिनियुक्त एसआई द्वारा निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मी सिनुआरा के कचहरी सचिव प्रदीप कुमार राय से बाइक के सभी आवश्यक कागजात व हेलमेट रहने के बावजूद अवैध रुप से 1000 रुपये की मांग की गई। प्रदीप ने जब एसआई से कहा कि बीडीओ साहब से बात कर लीजिए तो एसआई बोले मैं किसी बीडीओ से बात नहीं करता। बीडीओ की क्या औकात है मुझसे बात करने की? सारी बात बीडीओ साहब फोन पर सुनते ही प्रखंड जाने के क्रम में रास्ते से वापस आकर 600 जुर्माना भी भरा।

इस दौरान बीडीओ से एसआई की बहस हो गई। एसआई ने बीडीओ पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए निलंबित कराने की धमकी भी दे डाली। जिला मुख्यालय से जुड़े लहेरियासराय थाना के पुलिस पदाधिकारी के दुर्व्यवहार से आहत बीडीओ ने एसडीओ को फोन पर सूचित करते हुए आरोपी एसआई के विरुद्ध लिखित आवेदन समर्पित कर गुहार लगायी है।


Spread the news