दरभंगा : पीठासीन पदाधिकारी का एम एल एकेडमी में हुआ प्रथम प्रशिक्षण, 77 अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर लगी रोक

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के संदर्भ में आज एम एल एकेडमी लहेरियासराय में पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 1150 पीठासीन पदाधिकारियों एवं 1150 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को क्रमशः दो पालियों में करीब 100 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैड्स आॅन प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि मतदान केे दिन होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो सके। मतदान के दिन उपयोग में आने वाले सभी प्रपत्र यथा- स्टेचुरी, नन स्टेचुरी तथा थर्ड पैकेट में रखे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 77 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाये गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया।

इन अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पुछा गया है और इनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक बिना किसी चूक के निर्वहन करे।


Spread the news