किशनगंज : शराब कारोबारियों के खिलाफ बहादुरगंज पुलिस ने की बड़ी कारवाई, हजारों लीटर शराब को किया नष्ट, सैकड़ों लीटर शराब जब्त

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारियों से अवैधरुप से शराब बनाकर बेचने वालों की कमर टूटी । छापेमारी के दौरान पुलिस ने जहाँ चोरी छुपे बनाये गये अधूरे हजारों लीटर शराबों को नष्ट कर दिया गया वहीँ सैंकड़ों लीटर चुल्लू शराबों को जब्त किया जा चुका है । मिली जानकारी अनुसार बहादुरगंज थाना में पुलिस निरीक्षक एस के पासवान एवं थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षाबलों तथा स्थानीय पुलिस ने कई आदिवासी टोलों में लगातार छापेमारी कर चार हजार लीटर शराब बनाने के जावा को तहस नहस कर दिया है । वहीं इस अभियान में एक सौ लीटर चुल्लू शराब की जब्त की है ।

गौरतलव है कि पुलिसदल के पहुंचने की भनक लगते हींं ये गांव पूरी तरह वीरान हो चुके थी। जाते जाते आदिवासी समुदाय के लोग शराब बनाने वाले सामानों को गेहूँ के खेतों , पुआल के ढेरों में छुपा दिया । जिसे खोजकर शराब बनाने वाले सामानों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया ।

इस मामले में अज्ञातों के विरुद्घ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है । चुनाव और नशाबंदी को लेकर उक्त अभियान लगातार चलने की भी सूचना मिली है ।
कहा जाता है कि दोनो पुलिस पदाधिकारियों ने यहां योगदान करते हीं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । जिससे अभी हाल हीं में एक शराब माफिया को भागते हुए पकड़कर इसे गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से 58लीटर विदेशी शराब सहित शराब ढोने बाले एक टाटा जेस्ट कार को भी जब्त किया था । लगातार इस कार्यवाही को जारी रखते हुए थानाध्यक्ष ने छोटी बड़ी मात्रा में शराबों की जब्ती कर अबतक दर्जन भर अवैध शराब कारोबारियों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया है । जिससे इस धंधों में संलिप्त या तो क्षेत्र छोड़ चुके हैं या फिर जेल की हवा खा रहे हैं । जिसके परिणाम स्वरुप होली का त्योहार फीका रहने की चर्चाऐं यहां आम है ।


Spread the news