दरभंगा : चुनाव के मद्देनजर नामांकन अवधि में वाहनों के परिचालन हेतु रूट निर्धारित

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 02 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और इसी के साथ नाम निर्देशन भी प्रारंभ हो जायेगी। दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल 2019 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 10.04.2019 को होगी एवं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 12.04.2019 निर्धारित है।

ज्ञातव्य है कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन हेतु दिनांक 29.04.2019 दिन सोमवार को मतदान होगा और दिनांक 23.05.2019 को सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु आने वाले अभ्यार्थियों एवं समर्थकों की भीड़ को देखते हुए वाहन परिचालन एवं आम जनता के आवागमन हेतु रूट चार्ट तय किया गया है। समाहरणालय में प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकेडिंग की जायेगी। टावर चैक एवं आयुक्त कार्यालय दरभंगा के पास एक एक बैरिकेडिंग होगी। टावर चौक से ही समाहरणालय में प्रवेश किया जा सकेगा। बैरिकेडिंग के अन्दर अभ्यर्थी सहित केवल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सरकारी वाहन एवं सरकारी कार्य में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर बैरिकेडिंग के अन्दर किसी भी वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

लोक सभा आम निर्वाचन 2019 हेतु नाम निर्देशन करने आने वाले अभ्यर्थी समाहरणालय के गेट न0 3 से प्रवेश करेगे।


Spread the news