मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जीविका समूह एवं कुमारखंड मे जीविका परियोजना से जुड़ी विभिन्न समूहों की सैकड़ो दीदियों के द्वारा लोकसभा चुनाव 19 को लेकर प्रखंड मुख्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जीविका के डीपीएम अबधेश कुमार सिंह और बीपीएम नीरज मिश्रा के नेतृत्व मे मतदाताओं को जागरूक करते हुए जीविका दीदी ने मीरगंज-जदिया एसएच 91 पर रैली निकाली। मतदान बहुमूल्य है मतदान को नजर अंदाज न करें, यह देश की दशा व दिशा निर्धारित करने के लिये लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पर्व है आदि स्लोगन का नारा दिया।
मतदाताओं से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान करें। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चुनाव आयोग द्वारा जारी स्लोगन वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान, घर घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो ऐसे कई स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक किया।
आपको बता दें कि जीविका कैडर के द्वारा मतदान जागरूकता रैली लगातार निकाली जा रही है, ताकि रैली में सभी को अपने वोट की महत्व के बारे में बताया जा रहा है। जीविका दीदी ने लोगों से कहा कि मतदान में हिस्सा लेकर अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि देश में हर इंसान को मतदान करने का हक प्राप्त है। इसके लिए हम सबों को मिलजुल कर मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है।
डीपीएम अबधेश कुमार सिंह ने बताया कि आज भी कुछ लोग जानकारी के अभाव में मतदान करने से वंचित हो जाते है। वैसे लोगों को जागरूक करना चाहिए। हम अपने मतदान से केंद्र व राज्य की सरकारें बनाते हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ के मतदाताओं द्वारा सरकार चुनी जाती है। इसलिए लोकतंत्र में मतदान करना चाहिए।
इधर स्वीप कोषांगों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता अभियान मधेपुरा मुख्यालय के कई पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही कला जत्था द्वारा गीतों के माध्यम से मतदाताओं को अपना मत कितना महत्वपूर्ण है नुक्कड़ नाटक द्वारा बताया गया इसके नेतृत्व कर्ता विश्वजीत पियूष ने कहा कि मधेपुरा प्रखंड के बालम गढ़िया, तुंयाही, खोपौति, सुखासन, बाराही, मिठाई, बेलवा, भेलवा, साहूगढ़ आदि पंचायतों में मतदाता अभियान चलाया गया।
वहीं ईवीएम के नोडल पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया कि मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों में ईवीएम के बटवारा संबंधी कार्य किया जा रहा है।