मधेपुरा/बिहार : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगो की सभीक्षात्मक बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, नवदीप शुक्ला द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में की गयी ।
उक्त अवसर पर जिलाधिकरी, द्वारा AMF, EVM, VVPAT, LAW, AND ORDER, GST, SST, OBSERVER अन्य विभागों की समीक्षा की गयी । बैठक में नोडल पदाधिकारी, कर्मिक कोषांग, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि दोनों पालियों में 1721 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । 26 मार्च, 2019 के प्रथम मतदान पदाधिकारी, 27 मार्च, 2019 को द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 28 मार्च, 2019 को तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दोनों पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही शहरी इलाकों में 27 मतदान केंद्रों पर महिलाएं कर्मी ही चुनाव कार्य में रहेगी ।
साथ ही 27 महिलाओं को Micro Observer की जिम्मेवारी दी गयी । वही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड के सुखासन पंचायत में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शिव कुमार शैव, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी गोपाल कुमार, ई.वी.एम. कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अनिल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय आदि मौजूद थे।