वैशाली : अभिनंदन का दुश्मन के घर से स्वदेश वापसी पर ख़ुशी का माहौल

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : विंग कमांडर हिन्दुस्तान के वीर सपुत अभिनन्दन का दुश्मन के घर से वापस स्वदेश लौटने पर स्थानीय भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में खुशी का महौल है। यहां के स्थानीय लोगो द्वारा एक दूसरे के बीच मिठाईयां बांटी गई।

इस संबंध में अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा कि पूर्व मुखिया राजीव कुमार चौधरी, अरबिन्द भगत, संजय कुमार, संतोष कुमार, ज्योति साह आदि ने कहा कि वीर अभिरंजन  दुश्मन देश में भी घबराया नहीं, बल्कि उनसे डटकर मुकाबला किया।उनके हिम्मत और साहस से देश का गौरव बढा है। उनके वापसी से  भारत कि कुटनीतिक जीत हुई है और पाकिस्तान धारासायी हुआ है।लेकिन इनलोगों का मानना है कि भारत सरकार ने जो पाकिस्तान के आतंकवादी के विरूद्ध लड़ाई छेड़ा है।उसे समाप्त करके ही दम लेना चाहिए।

पाकिस्तान का इतिहास बताता है कि वह गिड़गिट की तरह हमेशा रंग बदलते रहा है। इसलिए उसके चिकने-चुपड़े बातों में भारत सरकार को नही आना चाहिए। आतंकवादी और आतंक की खात्मे के लिए भारत को और अधिक मुहिम तेज करना चाहिए। 


Spread the news
Sark International School