दरभंगा : जांच के दायरे में आये मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बालिका गृहकाण्ड में कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जांच के दायरे में आने के बाद उनकी इस्तीफा की मांग पर वामदलों ने आज प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, सीपीआईएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, भाकपा के जिला सचिव नारायण जी झा, विश्वनाथ मिश्र, राजीव चौधरी के नेतृत्व में लहेरियासराय पोलो मैदान से निकला जो कमिशनरी, समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टॉवर पर पहुंचकर प्रतिवाद सभा मे तब्दील हो गया।

प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता भाकपा (माले) के भूषण मंडल, माकपा के गोपाल ठाकुर और सीपीआई के विश्वनाथ मिश्र की तीन सदस्यीय अध्यमण्डल ने किया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा ( माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कारकाण्ड की सुनवाई कर रहीं पॉस्को कोर्ट ने सीबीआई को स्पष्ट आदेश दिया हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जांच के दायरे में लाया जाय। इसके बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के कुर्सी पर रहते स्वच्छ जांच नहीं हो सकता हैं। मुख्यमंत्री अविलंब इस्तीफा दे नहीं तो वामदल आंदोलन तेज करेगा।

सभा को संबोधित करते हुये माकपा के जिला सचिव अविनाश ठाकुर”मंटू ठाकुर ने कहा कि जनादेश का अपमान कर नीतीश कुमार ने नैतिकता का दुहाई देकर चोर दरवाजे से भाजपा के साथ सरकार बनाते हैं। आज नैसर्गिक न्याय का तकाजा हैं कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे। सभा को सम्बोधित करते हुये भाकपा के नेता राजीव चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के रहते बालिका गृह बलात्कार कांड की जांच प्रभावित हो सकती हैं। जिस तरह से मोकामा सेल्टर होम से कांड की महत्वपूर्ण गवाह लड़किया गायब हुई जो और फिर दरभंगा व मधुबनी से मिली। जिस तरह से गवाह असुरक्षित हैं। गायब किये जा रहे जो सरकार द्वारा कांड को दबाने की मंशा जाहिर हो रही हैं।

भाकपा( माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि लड़कियों के बयान में जिस मूंछ वाले अंकल जो भाजपा विधायक सुरेश शर्मा के रूप पहचान हुए। आज जहाँ उनको जेल में होना था वो आज भी नीतीश मंत्रीमंडल की शोभा बढ़ा रहे हैं। सभा को माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, रामसागर पासवान, भाकपा( माले) के प्रो कल्याण भारती, डॉ उमेश प्रसाद साह, सादिक भारती, इनौस जिला अध्यक्ष केशरी यादव, जिला सचिव गजेंद्र ना शर्मा, मो मोजिम, रामनंदन साह, रंजीत राम और भाकपा के नारायण झा, आशुतोष मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।


Spread the news
Sark International School