सुपौल : टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फारबिसगंज की टीम ने मारी बाजी

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यायल स्तिथ डाकघर के समीप आदर्श क्रिकेट क्लब छातापुर के तत्वावधान में आयोजीत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला स्थानीय टीम औऱ फारबिसगंज के बीच खेला गया । फारबिसगंज के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 290 रन की भागीदारी निभाई वही जवाब में उतरे स्थानीय टीम ने 146 रन बना कर ऑल ऑट हो गया । फारबिसगंज के टीम ने 144 रन से मैच जीत कर परचम लहराया । मैच काफी रोमांचक रहा ।

मेन आफ दी मैच का ख़िताब से विजेता टीम के राजा को नाबजा गया । राजा ने 52 गेंद में 25 छक्का , 6 चौका के बदौलत 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । मैच के कमेंटेटर की भूमिका मो अरबाज ने निभाई । उधर स्कॉलर के रूप में मनीष कुमार प्रतिनियुक्त थे ।
वही विजेता टीम को मैच का अध्यक्ष मो जियाउल एवं सचिव अंबेदकर कुमार सिंह द्वारा कप प्रदान किया गया । इस मौके पर कप्तान मिट्ठू राजा, अम्पायर, मो हिबजुल, संतोष कुमार सिंह, मो नईम, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, जयकृष्ण कुमार आदि लोगों के मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School