सुपौल : टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फारबिसगंज की टीम ने मारी बाजी

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यायल स्तिथ डाकघर के समीप आदर्श क्रिकेट क्लब छातापुर के तत्वावधान में आयोजीत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला स्थानीय टीम औऱ फारबिसगंज के बीच खेला गया । फारबिसगंज के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 290 रन की भागीदारी निभाई वही जवाब में उतरे स्थानीय टीम ने 146 रन बना कर ऑल ऑट हो गया । फारबिसगंज के टीम ने 144 रन से मैच जीत कर परचम लहराया । मैच काफी रोमांचक रहा ।

मेन आफ दी मैच का ख़िताब से विजेता टीम के राजा को नाबजा गया । राजा ने 52 गेंद में 25 छक्का , 6 चौका के बदौलत 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । मैच के कमेंटेटर की भूमिका मो अरबाज ने निभाई । उधर स्कॉलर के रूप में मनीष कुमार प्रतिनियुक्त थे ।
वही विजेता टीम को मैच का अध्यक्ष मो जियाउल एवं सचिव अंबेदकर कुमार सिंह द्वारा कप प्रदान किया गया । इस मौके पर कप्तान मिट्ठू राजा, अम्पायर, मो हिबजुल, संतोष कुमार सिंह, मो नईम, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, जयकृष्ण कुमार आदि लोगों के मौजूद थे।


Spread the news