नालंदा : पुलवामा में आतंकी हमला के खिलाफ और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जुलूस और कैंडल मार्च

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार : पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने देश को ही झकझोर कर रख दिया। जिस में 40 जवानों ने शहीद हुए। इसी को लेकर जिले में सभी प्रखंडों में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। खासकर जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में दो दर्जनों से भी ज्यादा जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

सबसे पहले सुबह में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 20 देवीसराय को टायर जलाकर जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।भीड़ बेकाबू होता देख पुलिस को मजबूरन हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को नियंत्रण किया गया। फिर जाम को समाप्त कर आवागमन को चालू किया गया। इस तरह आज पूरे शहर में 2 दर्जन से भी ज्यादा जलूस निकालकर लोगों ने प्रदर्शन किया ।पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और मौलाना मसूद अजहर का पुतला को जलाया गया।

Sark International School

जुलूस निकालने वालों में कांग्रेस, भाजपा, राजद, आप के अलावे कई संगठनों के तरफ से शहर में जुलूस निकाला गया । दुकानदारों ने अपनी मर्जी से अपनी दुकानों को बंद रखा। कई जगह पर दुकान को बंद कर आते भी देखा गया । रात्रि के 8:00 बजे तक कैंडल मार्च का कई जगहों पर आयोजन हुआ और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

इस तरह पूरे शहर में आज दिन भर जुलूस और प्रदर्शन निकलता रहा। पाकिस्तान विरोधी जमकर नारेबाजी हुई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मसूद अजहर की कई जगहों पर पुतला जलाया गया । लोगों के अंदर इस शहादत को लेकर काफी आक्रोश देखा गया और कहा कि शहीदों की कुर्बानी का बदला जरूर लेंगे हम। भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा । कई सामाजिक संगठनों के द्वारा और सभी धर्मों के द्वारा अलग-अलग जुलूस निकाला गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदुस्तान का हर नागरिक ने कहा कि अव समय आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे और 40 के बदले हम 400 सैनिकों का सर काट कर अपने देश में लाने का साहस पैदा करें।


Spread the news
Sark International School