
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले मैं शहीद हुए सैनिकों के लिए शुक्रवार की देर शाम छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक से कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कैंडल मार्च की अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया।
मौके पर बाबूलाल यादव ने कहा कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो हमला हुआ है वह उड़ी से भी बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 44 जवान शहीद हुए और 24 जवान जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की कुर्बानी असहनीय है। आतंकवादियों ने जिस प्रकार के कायराना हरकत का परिचय दिया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता। यह वक़्त की पुकार है की राजनीति से ऊपर उठकर सभी सरकार के साथ खड़े हों और एकजुट हो उन्हें ऐसा जवाब दिया जाए की दुबारा ऐसी हरकत को अंजाम देने के सोचने मात्र से उनकी रूह कांप जाए।
मौके पर बसंत कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू, चंदन, राहुल, रजनीश, रोशन, कृष्णा, मुकेश, राजा, नवीन, नीतीश, गुलशन सहित अन्य मौजूद थे।
आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश के वीर सपूतों की शहादत को लेकर पूरे शहर में आक्रोश व्याप्त है। सभी संगठन राजनीतिक दल एकत्रित होकर इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। सबने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध जुलूस निकाला।
विरुद्ध जुलूस कर्पूरी चौक से निकालकर कॉलेज चौक पर संपन्न किया। जहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा को जलाते हुए सरकार से पाकिस्तानी सीमा में घुसकर लड़ाई करने की मांग की एवं आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है। केंद्र सरकार चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा की पुलवामा में जवानों की शहादत से एबीवीपी जिला इकाई निराश है। जवानों की शहादत को मातृभूमि कभी नहीं भुला पाएगी। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने बेटे खो दिए।
इस अवसर पर विभाग संयोजक अभिषेक यादव, जिला संयोजक शशि यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा ललन प्रसाद अद्री , रंजन यादव, नीतीश यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य, नगर मंत्री आमोद आनंद, अभिनव कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष राजू यादव, आशीष, आलोक, ललित, पिंटू कुमार, अमरजीत यादव, अमरजीत सिंह, ललन कुमार, उत्कर्ष यादव, पिंटू कुमार सिंह, बाबुल यादव, सोनू, मोनू, ऋतिक कुमार, अमरजीत, राकेश सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के कर्पुरी चौक पर पाक पीएम, सेनाध्यक्ष व आतंकी मसूद अजहर का पुतला जला विरोध प्रकट किया।