
संवाददाता
सदर, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा का भव्य शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं एसडीपीओ मधेपुरा वसी अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस स्तर का स्कूल खुलना मधेपुरा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । ऐसे स्कूल के खुलने से निश्चित तौर पर शिक्षा का अच्छा माहौल तैयार होगा । उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल को बीपीएल परिवार के बच्चों को शिक्षा का अधिकार के तहत नामांकन लेकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर कराना स्कूल की जिम्मेदारी है।
वहीं एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा यहाँ बच्चों का उत्साह देख कर ऐसा लग रहा है कि मानो बच्चे अपना भविष्य बनाने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि इस स्तर के स्कूल के खुलने से मधेपुरा व आसपास के जिले के बच्चों को अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा ।
स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य समाज के हर एक तबके के बच्चों को आधुनिक शिक्षा व संस्कार देना हैं और इसी उद्देश्य से ही उन्होंने अपनी बड़ी नौकरी को त्यागा, ताकि समाज के सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध करा सके ।
कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार “राजू” के माता – पिता ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं एसडीपीओ का स्वागत किया।
इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसे देखकर लोग तालियाँ बजाते नहीं थक रहे थे।
वहीँ कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम में चार चाँद लगा रही थी।
कार्यक्रम को मोहन प्रसाद सर्वेश, अभिषेक, अंकित, आशीष, आशीष कुमार, चंदन, डॉ सी एल यादव, अवधेश, जेपी, मोहम्मद रईस, अनीशा, लकी, कुंदन, ललन, शशि, अविनाश इत्यादि शिक्षकगणों ने मिलकर सफल बनाया ।