जामिया रहमानी मुंगेर के नाजिम के निधन पर मौलाना वली रहमानी ने किया शोक व्यक्त ♦ मौलाना शिबगतुल्लाह कासमी सुपौल के हाजी नजीबुल्लाह हाई स्कूल के संस्थापक सदस्य भी रहे ♦ इलाके की जन विकास संबंधी संस्थाओं को स्थापित करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई

उप संपादक
सुपौल/बिहार : प्रतापगंज प्रखंड के सूर्यापुर अवस्थित हाजी नजीबुल्लाह हाई स्कूल के संस्थापक सदस्य एवं जामिया रहमानी मुंगेर के नाजिम अलहाज मौलाना शिबगतुल्लाह कासमी साहब का आज मंगलवार 12 फरवरी को देहांत हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे।
उनके निधन पर जामिया रहमानी मुंगेर के सज्जादा नशीं व अमीर-ए-शरियत मौलाना हजरत वली रहमानी साहब ने इंतहाई अफसोस व गम का इजहार करते हुए कहा कि उनके निधन से न सिर्फ पूरे इलाके बल्कि बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हमेशा धर्मिक व सामाजिक कार्यों में आगे रहे। 2003 में मौलाना शिबगतुल्लाह कासमी साहब जामिया रहमानी मुंगेर के नाजिम बनाये गए।उनका और उनके खानदान का जामिया से पुराना और नजदीकी लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा खानकाह रहमानी की सरगर्मियों में पेश पेश रहे।
अपने पंचायत सूर्यापुर में बैंक, हॉस्पिटल एवं अन्य जन विकास की संस्थाओं को स्थापित करने में उनका अहम योगदान रहा। कई मदरसों और शिक्षण संस्थानों को अपने संरक्षण में संचालित किया और भरपुर आर्थिक सहायता भी करते रहे। अपने करिश्माई व्यक्तित्व से न सिर्फ पूरे समाज को एक डोर में बांधे रखा बल्कि इलाके की तरक्की और अमन भाईचारा को स्थापित करने में भी अग्रणी भूमिका निभाई।
उनके निधन पर मौलाना यूसुफ कासमी, मो०अमानुल्लाह कासमी, मो० हसमतुल्लाह रहमानी, पंचायत समिति सदस्य मो०शफीउल्लाह, मुमताज आलम, मौलाना शब्बीर अनवर कासमी समेत इलाके के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक व्यक्त किया है।