उत्तर प्रदेश : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिल्थरारोड, सिकंदरपुर व रसड़ा इकाई का हुआ विस्तार

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

बलिया/उत्तर प्रदेश : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलिया जनपद के तीन तहसील का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों का चुनाव किया गया। जिसके तहत बिल्थरारोड तहसील इकाई के अनमनोल आनंद अध्यक्ष चुने गए। जबकि रसड़ा तहसील अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार बाबा एवं सिकंदरपुर तहसील इकाई के संरक्षक हेतु मो. मुश्ताक का चुनाव हुआ।

Sark International School

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की मौजूदगी में हुए उक्त चुनाव के बाद जनपद में संगठन को मजबूत करने एवं पूर्वांचल की धरती से पत्रकार सुरक्षा कानून के जंग को नई धार देने पर विशेष चर्चा की गई।
प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल विजय मद्धेशिया ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी।

इस दौरान पत्रकार चुन्नीलाल गुप्ता, इमरान खान, मो. आरिफ, संतोष शर्मा, नुरुल होदा, संजीव सिंह, अरविंद यादव, राममिलन यादव आदि मौजूद रहे।

उक्त चुनाव के दौरान बिल्थरारोड तहसील के विभिन्न पदों का भी चुनाव हुआ। जिसके तहत बिल्थरारोड तहसील अध्यक्ष अनमोल आनंद के अलावा धनंजय शर्मा व असलम राही को संरक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. मृत्युंजय तिवारी, उपाध्यक्ष पद पर अनवर हसन खान, अरविंद यादव व अमरनाथ गुप्ता, मुख्य महासचिव दानिश आफगानी, महासचिव विनोद यादव, सचिव धीरज गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजय ठाकुर व हरिकिशुन यादव, संगठन सचिव कन्हैया लाल, मीडिया प्रभारी राममिन यादव व संदीप बरनवाल, विधि सलाहकार देवेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव पियुष गुप्ता व कार्यकारिणी संतोष कन्नौजिया व कालिका गुप्ता आदि का चुनाव किया गया।


Spread the news
Sark International School