समस्तीपुर : ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत, सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : शहर के मोहनपुर रोड, चांदना पेट्रोल पंप के पास करीब 2-30 बजे ट्रक ने एक महिला को रौंदते हुए निकल गया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला की पहचान कमली देवी 50 के रूप की गई है। वे उजियारपुर के गाँवपुर, योगी चौक निवासी रामदयाल सिंह की पत्नी है।

बताया जाता है अपने पति और पुत्र राजकुमार सिंह के साथ दुर्घटनास्थल के बगल स्थित डाँ० डी के शर्मा से ईलाज कराकर लौट रही थी कि मुख्यालय से मुसरीघरारी की ओर तेज गति से गुजर  रहे कथित तौर पर गैस सिलिंडर लदा ट्रक ने रौद दिया। दुर्घटना में महिला के पुत्र का भी घायल होने की सूचना है।

Sark International School

दुर्घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क अवरूद्ध कर दिया। मौके पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, मो० सगीर, आइसा के संजय कुमार, सुनील कुमार आदि भी देखे गये। माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नो इंट्री को प्रशासन मजाक बनाकर रख दिया है। सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक नो इंट्री लगा है। बाबजूद इसके धड़ल्ले से दोनों से से ट्रक का आना -जाना लगा रहता है। माले नेता ने कहा कि पैदल यात्री के लिए बना फूटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों का अवैध पार्किंग रहता है। 20 किलोमीटर की रफ्तार का सिर्फ बोर्ड लगा है, कारवाई के नाम पर शून्य।

माले नेता ने मुख्यालय के बगल में दुर्घटना के बाबजूद पुलिस प्रशासन एक घंटा से अधिक समय तक नहीं आने को चिंताजनक बताया। माले नेता घटना के जिम्मेवार ट्रक चालक पर एफआईआर कर मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी, 5 लाख रूपये मुआवजा देने समेत उक्त प्रशासनिक निर्णय को मजबूती से लागू करने की मांग की।


Spread the news
Sark International School