समस्तीपुर : डॉ0 ताहा मेमोरियल एकेडमी के बच्चों लगे रूबैला खसरा टीके

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : ताहा मेमोरियल एकेडमी के छात्र /छात्राओं को राज्य स्वस्थ्य समिति बिहार खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत खसरा रूबैला की सुई देकर सभी बच्चों को प्रतिरक्षण कार्ड (प्रमाण पत्र) दिया गया।

जानकारी देते हुए एकेडमी के डायरेक्टर डॉबसीर अहमद ने बच्चों को बताया कि खसरा रूबैला एक जानलेवा बीमारी है, इस खतरनाक बीमारियों पर विस्तार से समझा बुझा कर खसरा रूबैला का सुई बच्चों को दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि माह से 15 वर्ष तक आयू के सभी बच्चों को खसरा रूबैला का टीका लगवाना अति आवश्यक है। कुछ बच्चों रो रो बिलक रहे थे। फिर भी उनके माता-पिता ने उसे टीका दिलवाना आवश्यक समझ कर खुद बच्चों को लेकर टेबुल तक पहुंचा दिये।

Sark International School

इस कार्य में एकेडमी के अनुदेशक पेश पेश रहे और एकेडमी के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका में प्रिंसिपल अब्दुल अहद अंसारीसमी अहमदमुहम्मद फरीदअजमत बनोफरजाना खातूनशारिका जीहीननाजिया अकीलफरहत सुल्तानाआशना फरहीन एवं सभी छात्रछात्राएं मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School