ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : ताहा मेमोरियल एकेडमी के छात्र /छात्राओं को राज्य स्वस्थ्य समिति बिहार खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत खसरा रूबैला की सुई देकर सभी बच्चों को प्रतिरक्षण कार्ड (प्रमाण पत्र) दिया गया।
जानकारी देते हुए एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 बसीर अहमद ने बच्चों को बताया कि खसरा रूबैला एक जानलेवा बीमारी है, इस खतरनाक बीमारियों पर विस्तार से समझा बुझा कर खसरा रूबैला का सुई बच्चों को दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि 9 माह से 15 वर्ष तक आयू के सभी बच्चों को खसरा रूबैला का टीका लगवाना अति आवश्यक है। कुछ बच्चों रो रो बिलक रहे थे। फिर भी उनके माता-पिता ने उसे टीका दिलवाना आवश्यक समझ कर खुद बच्चों को लेकर टेबुल तक पहुंचा दिये।
इस कार्य में एकेडमी के अनुदेशक पेश पेश रहे और एकेडमी के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका में प्रिंसिपल अब्दुल अहद अंसारी, समी अहमद, मुहम्मद फरीद, अजमत बनो, फरजाना खातून, शारिका जीहीन, नाजिया अकील, फरहत सुल्ताना, आशना फरहीन एवं सभी छात्र, छात्राएं मौजूद थे।