समस्तीपुर : दलाल-ठेकेदार-जेई-अधिकारी गठजोड़ के खिलाफ जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

* कारवाई नहीं तो अगले सप्ताह चक्काजाम आंदोलन को बाध्य होगी इनौस- माले-सुरेंद्र
* नलजल, शौचालय, नाला, सड़क आदि योजनाओं में लूट के जिम्मेवार नीतीश-मोदी-आशिफ

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : विधायक शाहीन के विधायक फंड से चयनित मोतीपुर निवासी फौजी दिनेश राय के घर से वार्ड 13 तक बनने वाली सड़क अन्यत्र बनाना शुरू करने वाले ठेकेदार राजीव कुमार सिंह (नीरपुर), संबंधित जेई आदि पर कारवाई करने, शाहपुर बधौनी पंचायत में नलजल योजना के बंद काम को चालू करवाकर हरेक घर को पेयजल कनेक्शन अविलंब देकर पेयजल आपूर्ति शुरू करने, शौचालय, आवास, सड़क, नाला योजना में घूसखोरी बंद करने, दरगाह रोड बनाने, बृद्धा, मोसमाती आदि बकाया पेंशन देने, ताजपुर को रेल लाईन एवं नप का दर्जा देने समेत अन्य जनहित के मांगों को लेकर अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर मोतीपुर वार्ड-10 से जुलूस निकाला, जो एनएच-28 होते हुए राजधानी चौक पहुँचा।

वहाँ इनौस का दूसरा जत्था शाहपुर बधौनी से चलकर भाकपा माले के साथ होकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँचकर मुख्यद्वार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संचालन इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने किया।

किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो० जाकीर,संजय शर्मा, मोतीलाल सिंह, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मो० शहजादे, मो० फैयाज, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, संजीव राय, मो० एजाज, नुरूज्जोहा कमाल, शिवबालक केशरी, मो० अबुल कैश, डा० दीलीप कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।

इस दौरान 7 सूत्री मांग-पत्र बीडीओ विनोदानंद को सौपकर तत्काल कारवाई करने का आग्रह किया। कारवाई नहीं होने पर सप्ताह बाद सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की गई।


Spread the news
Sark International School