मधेपुरा : शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई चौथे दिन की बीटेक परीक्षा

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयु द्वारा केपी काॅलेज में संचालित बीटेक की सभी सत्रों की परीक्षा चौथे दिन सोमवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

बताया गया कि चौथे दिन के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सत्र के कूल 527 में 506 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 21 परीक्षार्थी किसी कारण वस अनुपस्थित रह गए। प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ जयनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि चौथे दिन की परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल कराया गया है।

पर्यवेक्षक प्रो डॉ जगदेव यादव, केन्द्राधीक्षक डॉ जयनंदन प्रसाद यादव परीक्षा के दौरान एएसआई श्यामदेव ठाकुर के साथ निरीक्षण करते रहे।

ज्ञात हो कि 25 जनवरी को तीसरे दिन छात्रों ने पर्यवेक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए काॅलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। जिसको देखते हुए चौथे दिन सोमवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किये गए थे।


Spread the news