लुधियान/पंजाब : मदरसा जामिया बेलालिया, लुधियान में 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसों के होनहार बच्चों ने अपना हुनर पेश कर मेहमानों का दिल जीत लिया और किस तरीके से मदरसों में देश भक्ति की तालीम दी जाती है उसका बेहतरीन नमूना पेश किया ।
इस मौकेपर चिफ़ गेस्ट हल्का विधायक राकेश पांडेय व पार्षद बलजिंदर संधू व तमाम जिम्मेदारों ने झंडा फहरा कर झंडे को सलामी दी । वंही मदरसा जामिया बेलालिया के होनहार तालिबे इल्म ने एक मुहाबरा पेश करते हुए कहा कि आज समाज के लोगों में मदरसे की शिक्षा को लेकर जो गलत फेमियाँ हैं उसे दूर करना चाहिए और बड़े बड़े स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीयों से डॉक्टर प्रॉफेसर वकील या सरकारी मुलाजिम के माँ बाप की ये शियासत होती है कि मेरी औलाद वकील है, लेकिन मेरी ख़िदमत नही करता, मेरा बेटा इंजीनियर है लेकिन मेरा खर्च पूरा नही करता, मेरा बेटा डॉक्टर है लेकिन उन से माँ बाप को कोई फायदा नही होता, अगर किसी बच्चों को ये गुमान है कि माँ बाप को हम कमा कर खिलाते हैं तो वह गलत फहमी में हैं ।
मदरसा जामिया बेलालिया के तालिबे इलम ने कहा कि सब की रोजी का मालिक सिर्फ अल्लाह है और आप ने हमेश सुना होगा कि फलां वकील ने खुदकुशी करली है, फलां मुलाजिम ने गोली मार ली है, फलां डॉक्टर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन कभी किसी ने सुना है कि किसी मौलवियों ने आत्महत्या की है। इस बात का वक्त गवाह है कि मदरसों में जो शिक्षा दी जाती है वो समाज व माँ बाप के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा है
गौर तलब है की मदरसा जामिया बेलालिया में करीब तीन सौ बचें आज भी मुफ़त में तालीम हासिल करते हैं और करीब एक सौ बच्चों के खाने पीने का भी इंतेजामियाँ कमिटी की तरफ से की जाती है ।
इस मौके पर ख़ुसूसी मेहमान हल्का विधायक राकेश पांडे व दुशत पांडे, पार्षद बलजिंदर संधू, गुलशन बाबा, फौजी व इल्लमिया स्कूल के प्रिंसिपल जाफ़र, कमिटी के सदर नूर उल्हक, सेक्रेटरी मोहम्मद रफ़ीक, खजांची मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अंसार अकील, मौलाना मेराज़, मौलाना साहबउद्दीन, मौलाना हंजला, जाहिद अर्शद बारी, हसन गुलाम रसूल, फूल हसन व कमिटी के सभी मेंबर समेत तमाम ओहदे दार मौजूद थे ।