कटिहार : “लीडर तुम्हीं हो कल के” शीर्षक से चिल्ड्रेन फेस्टिवल का हुआ आयोजन

Spread the news

इल्म हासिल करने में हर जरूरत पूरी करे माँ बाप, यह उनकी जिम्मेदारी है- कमरुल हसन

चिल्ड्रेन फेस्टिवल में शहर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों को भाग लेने का मिला मौका

जफ़र अहमद
उप संपादक

कटिहार/बिहार : इल्म एक दौलत है, इल्म हासिल करना हर इंसान पर फर्ज है, हर माँ बाप को चाहिए कि अपने बच्चों को इल्म हासिल करने में हर जरूरत पूरी करे। यह हर माँ बाप की जिम्मेदारी है।

उक्त बातें छात्र संगठन स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमरुल हसन ने जूनियर एसोसिएट सर्किल के बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस०आई०ओ० कटिहार ने रामपाड़ा के बड़ी इमाम बाड़ा प्रांगण में जूनियर एसोसिएट सर्किल के बच्चों के लिए “लीडर तुम्हीं हो कल के” शीर्षक से चिल्ड्रेन फेस्टिवल का आयोजन किया, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालय, मदरसे, निजी संस्थानों के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

      रीजनल ऑर्गेनाइजर मोहम्मद आरजू ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुर्सी रेस, सुुुई रेस, मोमबत्ती रेस, बिस्कुट रेस सहित एक इस्लामिक टेस्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में शहर के उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, मदरसा दारुल क़ुरआन बैगना, इंडस पब्लिक स्कूल लाल कोठी कटिहार, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हबीब नगर कटिहार, नविशा स्टडी पॉइंट रामपाड़ा कटिहार, ए स्टडी कैंपस कटिहार, द क्रिसेंट अकादमी कटिहार, सक्सेस इंग्लिश स्कूल कदवा, इस्लामिया हाई स्कूल कटिहार, SCTI computer education कटिहार इत्यादि शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मौके पर एस०आई०ओ० के पूर्व केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य यूसुफ जफर फरीदी, जमाअत-ए- इस्लामी हिंद कटिहार के अमीरे मुकामी मो०अय्यूब, रामपाड़ा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़फर साहब, नविशा स्टडि पॉइंट के डायरेक्टर मतलूूूब खान, एस०आई०ओ० मेम्बर मो० एजाज,  मो०आरजू, मो० सिराज, अभिभावक मो० जहांगीर, मो० साजिर आदि उपस्थित थे।


Spread the news