मधेपुरा : चौसा प्रखंड में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया तथा सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी और झांकी निकली गई। तथा खेल का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौसा प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थान एवं मदरसों में झंडा तोलन किया गया।तथा तिरंगे को सलामी दी गई।

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख शम्भू प्रसाद यादव ने झंडा फहराया चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य में डा.विमल कुमार, चौसा थाना में थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, राजस्व कचहरी में सी आई, गाँधी पुस्तकालय में श्रवण कुमार पासवान, जनता उच्च विद्यालय चौसा में एचएम दयानंद यादव, बीआरसी में बीआरपी ओमप्रकाश परवे, मध्य विद्यालय चौसा में शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, कन्या मध्य विद्यालय चौसा में अमित कुमार ठाकुर, चौसा पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया कुमारी माला ने झंडा फहराया।

वहीँ चौसा पश्चिमी पंचायत में मुखिया रूबी कुमारी, अरजपूरा पश्चिमी पंचायत में मुखिया सरिता सुमन, पूर्वी में मुखिया रिंकू कुमारी, स्टेट बैंक में प्रबंधक, ग्रामीण बैंक में प्रबंधक चंदन कुमार, बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.उत्तम कुमार, मदरसा दारुल ओलूम अलीनगर केलाबरी में इमाम वो मोदररिस अल्दूस समद ने झंडा फहराया। सभी जगह निर्धारित समय के अनुसार झंडा फहराया गया।

इस अवसर पर कई गैर सरकारी स्कूल में भाषण, खेल प्रतियोगता का आयोजन कराया गया। वही बच्चों की झांकी भी निकाली गई।


Spread the news
Sark International School