नालंदा : नालंदा में माले के राज्य कमेटी की बैठक में फैसला, महागठबंधन बना तो 6 सीटों पर ठोकेगा दावा

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार : जिले में भावी संसदीय चुनाव को देखते हुए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अभी से ही सभी पार्टी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है और यही कारण रहा की भाकपा माले ने बिहार राज्य कमेटी की बैठक नालंदा के हिलसा में आयोजित कर नीतीश के गड़ किला को हिला देने की राजनीतिक तय की।

दो दिवसीय इस राजनीतिक बैठक में जहां भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी राजनीतिक बनाने में मशगूल दिखे । इस बैठक में माले के तीनों विधायक, वरीय नेता सभी उपस्थित रहें । यही कारण है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला होने के कारण पूरे बिहार नहीं बल्कि देश की जनता की निगाहें नालंदा पर टिकी रहती है और इसी वजह कर माले ने भी अपना यहां पर दांव खेला।

बैठक में यह भी तय किया गया कि अगर गठबंधन में माले शामिल होती है तो 6 सीटों पर बिहार में लड़ने का दावा करेगी। दूसरी तरफ वर्तमान नालंदा संसद कौशलेंद्र कुमार ने भी जिले के कई प्रखंडों के पंचायतों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं और चुनाव की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं
एक खास मुलाकात में कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव अलग ही तरीके का होगा। विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा । जैसा के बिहार के नीतीश कुमार ने पूरे बिहार और जिले में सात निश्चय योजना के तहत आज पूरा गांव चकाचक कर रहा है। पूरे गांव में पक्की नाली, गली, शौचालय सभी तरह की सुविधा से लैस और गांवों को भी शहर के महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ा गया है। नीतीश का बिहार आज विकास की ओर अग्रसर उन्होंने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में किसी तरह की विकास में कमी होने नहीं दिया और बिहार के अलावे जिला में भी सड़कों का जाल बिछाया गया है। इस तरह से नालंदा एक बार फिर आने बाली चुनावी मौसम में गर्माहट की सुगबुगाहट अभी से ही देखने को मिल रहा है। अब तो समय ही बताएगा कि आने वाला चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है यह अभी भविष्य के गर्भ में है।


Spread the news